वरुण धवन फिल्म की शूटिंग को पहुंचे मनाली

punjabkesari.in Monday, Nov 27, 2017 - 07:52 PM (IST)

मनाली : हिन्दी फिल्म ‘अक्तूबर’ की शूटिंग को फिल्म अभिनेता वरुण धवन मनाली पहुंच गए हैं। फिल्म मैं तेरा हीरो की सफलता के बाद वरुण धवन निर्देशक सुजीत सरकार के साथ फिल्म ‘अक्तूबर’ बना रहे हैं। इस फिल्म में नायिका वनीता संधू हंै जो वोडाफोन के विज्ञापन में नजर आ चुकी हंै। वरुण ने वनीता का नाम ‘अक्तूबर’ गर्ल रखा है। निर्देशक डेविड धवन भी अपने बेटे वरुण के साथ एक्शन कॉमेडी फिल्म मंै तेरा हीरो बना चुके हैं। फिल्म यूनिट ने सारी तैयारियां कर ली हैं। फिल्म की अधिकतर शूटिंग हरिपुर में होगी और सर्दी के दृश्य फिल्म में कैद किए जाएंगे। जून, 2018 में रिलीज होने जा रही ‘अक्तूबर’ फिल्म की अधिकतर शूटिंग कर ली गई है। यह शूटिंग यूनिट 3 दिन मनाली में रुकेगी। इस फिल्म की शूटिंग के लिए 3 स्थानीय युवाओं को भी चुना गया है। मनाली के स्थानीय युवा आदित्यवीर का भी चयन कर लिया गया है। ये युवा फिल्म में नायक वरुण धवन के साथ वार्तालाप करते हुए दिखाए जाएंगे। स्थानीय युवा भी इस फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं। अपना करियर माई नेम इज खान फिल्म में सहायक निर्देशक के रूप में शुरू करने वाले वरुण धवन के मनाली पहुंचने पर युवाओं में खासा उत्साह है। स्थानीय को-आर्डीनेटर अनिल काइस्था ने बताया कि ‘अक्तूबर’ फिल्म की शूटिंग को लेकर वरुण धवन मनाली पहुंच चुके हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News