Shimla: शूटिंग से पहले अभिनेता कपिल शर्मा ने जाखू मंदिर में नवाया शीश, अभिनेत्री नीतू कपूर भी रहीं माैजूद
punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 11:19 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। राजधानी शिमला इन दिनों फिल्मी सितारों से गुलज़ार है। शहर में एक नई फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसके अंतर्गत दादी की शादी के कुछ महत्वपूर्ण दृश्य फिल्माए जा रहे हैं। फिल्म यूनिट ने प्रसिद्ध जाखू मंदिर और उसके आसपास के क्षेत्र में शूटिंग की।
शूटिंग शुरू होने से पहले फिल्म के मुख्य कलाकार कपिल शर्मा और अनुभवी अभिनेत्री नीतू कपूर सहित पूरी टीम ने जाखू मंदिर में जाकर हनुमान जी के दर्शन किए। सभी ने श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना की और भगवान का आशीर्वाद लिया। इस दौरान मंदिर परिसर में भक्तों और स्थानीय लोगों की भी काफी भीड़ देखी गई, जो अपने चहेते कलाकारों को देखकर उत्साहित थे।
मंदिर में दर्शन के बाद, फिल्म यूनिट शूटिंग के लिए रवाना हुई। दादी की शादी से जुड़े महत्वपूर्ण दृश्य मंदिर के ठीक सामने स्थित खूबसूरत पार्क में फिल्माए गए। बता दें फिल्म दादी की शादी एक पारिवारिक हास्य फिल्म है, जिसमें नीतू कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। कपिल शर्मा और सादिया खतीब भी अहम किरदार निभा रहे हैं। खास बात यह है कि दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर और नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी इस फिल्म के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रख रही हैं।