Shimla: अवकाश वाले दिन सचिवालय पहुंचे CM, अधिकारियों के साथ की बैठक

punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 10:08 PM (IST)

शिमला (भूपिन्द्र): मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू अवकाश वाले दिन शनिवार को दोपहर करीब एक बजे सचिवालय पहुंचे तथा भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के दृष्टिगत वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौजूदा स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने आवश्यक निर्देश जारी कर आश्वासन दिया कि राज्य सरकार गहनता से स्थिति की निगरानी कर रही है। इस दौरान उन्होंने मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह, डीजीपी सहित अन्य अधिकारियों व सभी जिलों के डीसी, एसपी के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की। इसके बाद मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर स्तर पर किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने राज्य के कुछ क्षेत्रों में ड्रोन और मिसाइलों का मलबा मिलने की पुष्टि की है।

उन्होंने प्रदेश के लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि नूरपुर, इंदौरा सहित साथ लगते सीमावर्ती क्षेत्रों में पड़ोसी राज्य पंजाब व पठानकोट के अनुरूप एसओपी को लागू किया जाएगा। उन्होंने राज्य के लोगों से सतर्क और सजग रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पीएमओ गृह मंत्रालय से जो भी निर्देश आएंगे, उनका पालन किया जाएगा। वहीं लोक निर्माण विभाग ने अपने कर्मचारियों व अधिकारियों को अपने मुख्यालय को नहीं छोड़ने के आदेश दिए हैं।

श्रीनगर से 39 बच्चे सुरक्षित निकाले, आज पहुंचेंगे जसूर
सीएम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के जम्मू-कश्मीर में शिक्षा ग्रहण कर रहे 39 बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया है। इसके तहत शनिवार सुबह 11 बजे श्रीनगर में पढ़ रहे इन 39 बच्चों को जम्मू के लिए बस से रवाना किया। बस का प्रबंध जम्मू-कश्मीर राज्य परिवहन विभाग द्वारा किया गया है। एच.आर.टी.सी. की एक बस जम्मू के लिए भेजी जा चुकी है, जो विद्यार्थियों को कांगड़ा जिले के जसूर तक पहुंचाएगी। जम्मू पहुंचने में देरी के कारण विद्यार्थियों को अब रविवार सुबह जसूर लाया जाएगा। सभी विद्यार्थियों की निःशुल्क प्रदेश वापसी सुनिश्चित की जाएगी।

राजकीय सम्मान के साथ होगा शहीद मेजर पवन का अंतिम संस्कार
सी.एम. ने कहा कि हिमाचल के शहीद हुए मेजर पवन कुमार का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। इसको लेकर संबंधित डी.सी. को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश ने हमेशा ही देश की एकता व अखंडता के लिए बलिदान दिया है।

सचिवालय सहित आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व अन्य कई कार्यालय रहे खुले
हिमाचल प्रदेश में सचिवालय सहित आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व कई कार्यालय खुले रहे। सीजफायर के बावजूद आपदा प्रबंधन के जिलों में स्थित कार्यालय अगले आदेशों तक दिन-रात खुले रहेंगे।

सीजफायर के बावजूद एहतियातन सुरक्षा पहरा कड़ा
हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों पर नजर रखी जा रही है। हालांकि सीजफायर का ऐलान हो चुका है, लेकिन एहतियातन तौर पर हिमाचल में पुलिस व सुरक्षा एजैंसियां पूरी तरह से चौकस हैं। साथ ही संदिग्धों पर पूरी नजर रखी जा रही है। वाहनों को पूरी चैकिंग के बाद ही प्रदेश में प्रवेश करने दिया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News