IGMC में कोरोना से वरिष्ठ अधिवक्ता की मौत मामले में मैजिस्ट्रियल जांच के आदेश

punjabkesari.in Saturday, Dec 19, 2020 - 09:43 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): आईजीएमसी कोविड सैंटर में वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र हांडा की मृत्यु को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मैजिस्ट्रियल जांच के आदेश जारी किए हैं। शनिवार को बार एसोसिएशन बिलासपुर के प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ अधिवक्ता और अधिवक्ता संघर्ष समिति बिलासपुर के अध्यक्ष दौलत राम शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से ओकओवर में भेंट की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को 3 अक्तूबर को आईजीएमसी शिमला कोविड सैंटर में वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र हांडा की मृत्यु के बारे में अवगत करवाया। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र हांडा की मृत्यु के मामले में मैजिस्ट्रियल इन्क्वारी के आदेश दिए हैं।

मुख्यमंत्री के आश्वासन पर बार एसोसिएशन बिलासपुर ने अपनी हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार और महासचिव प्रदेश भाजपा त्रिलोक जम्वाल, बार काऊंसिल ऑफ हिमाचल प्रदेश के उपाध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चमन ठाकुर, जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सर्वजीत सिंह, बार काऊंसिल ऑफ हिमाचल प्रदेश के पूर्व सदस्य राजीव राय, जिला बार एसोसिएशन बिलासपुर के सदस्य और अधिवक्ता मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News