Shimla: पशुपालन विभाग में 2 अक्षीक्षक व 2 वरिष्ठ सहायकों के हुए तबादले
punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 05:40 PM (IST)

शिमला (संतोष): पशुपालन विभाग में 2 अधीक्षक ग्रेड-2 व 2 वरिष्ठ सहायकों के तबादले हुए हैं। इस संबंध में विभाग की ओर से कार्यालय आदेश जारी कर दिए गए हैं। ट्रांसफर हुए अधिकारियों में रविकुमार अधीक्षक ग्रेड-2 को पशुपालन विभाग के निदेशालय से सहायक निदेशक (सीपी) पालमपुर कांगड़ा और पालमपुर, कांगड़ा से रूप सिंह को निदेशालय के लिए म्यूचुअली रूप से ट्रांसफर किया गया है। वरिष्ठ सहायकों में मोहिंद्र सिंह काल्टा को निदेशालय से उपनिदेशक कार्यालय चम्बा और राकेश कुमार को निदेशालय से उपनिदेशक सिरमौर के नाहन स्थित कार्यालय में खाली पड़े पदों पर तब्दील किया गया है।