Solan: बीबीएन में उल्टी-दस्त के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, पानी के सैंपल जांच के लिए भेजे

punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 01:09 PM (IST)

नालागढ़ (सतविन्द्र): औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन (बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़) में उल्टी-दस्त के मामलों में अचानक वृद्धि देखी जा रही है, जिससे स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। पिछले एक सप्ताह में बद्दी अस्पताल में उल्टी-दस्त के कुल 55 रोगी इलाज के लिए पहुंचे हैं, जिनमें से सात मरीज मंगलवार को आए। इन सभी मरीजों को प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया गया है। हालांकि अभी तक किसी भी मरीज की हालत गंभीर नहीं बताई गई है।

बद्दी अस्पताल के बीएमओ डॉ. योगेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल में रोजाना औसतन 250 से 300 ओपीडी होती हैं, लेकिन हाल के दिनों में उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। डॉ. गुप्ता ने लोगों से अपील की है कि वे बासी भोजन न करें और स्वच्छ पानी का ही सेवन करें। स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से पेयजल के सैंपल भी इकट्ठे कर जांच के लिए भेजे हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही पानी की गुणवत्ता को लेकर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

इसी तरह नालागढ़ क्षेत्र में भी लगभग 12 लोगों में उल्टी-दस्त के लक्षण पाए गए हैं। सभी रोगियों को प्राथमिक इलाज देकर घर भेज दिया गया। नालागढ़ के बीएमओ डॉ. कविराज नेगी ने बताया कि किसी भी मरीज को अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं पड़ी है और सभी की हालत सामान्य है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News