मतदान कर्मियों के लिए 23 से शुरू होगी वोटिंग की प्रक्रिया, मतदाताओं की सुविधा के लिए के लिए राज्य में पहली बार अपनाई जाएगी यह प्रक्रिया

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2024 - 07:23 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): मतदान कर्मियों के लिए वीरवार यानी 23 मई से वोट डालने की प्रक्रिया शुरू होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि मतदान कर्मी प्रशिक्षण स्थलों पर स्थापित मतदाता सुविधा केंद्र में 23 से 25 मई और 29 से 30 मई तक अपना वोट डाल सकेंगे। इसके अतिरिक्त ड्यूटी पर मौजूद अन्य कर्मचारी, जिनमें पुलिस, एचआरटीसी और अन्य कर्मचारी शामिल हैं, अपना वोट डाल सकेंगे। यह सभी अपने कार्य स्थल पर संबंधित आरओ व एआरओ कार्यालय में अपना वोट डालेंगे। उन्होंने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा राज्य के विभिन्न भागों से नियुक्त अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा लगभग 12 हजार अनांकित मतपत्रों का आदान-प्रदान किया गया।

उन्होंने बताया कि आवश्यक सेवा मतदाता भी 29 मई से पहले 3 निर्दिष्ट दिनों में अपने गृह विधानसभा क्षेत्रों में अपना वोट डालेंगे, जिन बुजुर्गों और दिव्यांगजनों ने होम वोटिंग के लिए आवेदन किया है, वह 29 मई तक अपना वोट डाल सकते हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यह पहली बार है कि हिमाचल प्रदेश में मतदाताओं की सुविधा के लिए राज्य में ऐसी प्रक्रिया अपनाई गई है। उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि डाक मतपत्र समय पर सुविधा केंद्र तक पहुंचें, ताकि चुनाव ड्यूटी पर तैनात मतदाता अपना वोट डाल सकें। 2 जून को समस्त अंकित मतपत्रों का आदान-प्रदान क्लीयरिंग सैंटर शिमला पर किया जाएगा, जिसमें अंकित मतपत्रों को गणना हेतु संबंधित आरओ व एआरओ को उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News