चलेट में घुसा तेंदुआ, वन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर किया रेस्क्यू

punjabkesari.in Sunday, Aug 04, 2024 - 09:24 AM (IST)

दौलतपुर चौक (परमार)। वन खंड दौलतपुर के अंतर्गत चलेट गांव में वन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों से मिलकर रविवार सुबह आबादी में विचर रहे तेंदुए को रेस्क्यू किया। सुबह 5 बजे के करीब लोगों ने जब चलेट गांव के वार्ड नंबर 5 में एक तेंदुए को इधर-उधर भागते देखा तो दहशत फैल गई। पलभर में गांव में तेंदुए की मौजूदगी की खबर फैल गई। आनन-फानन में लोगों ने वन विभाग के कर्मचारियों-अधिकारीयों को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही बीओ दौलतपुर चौक सचिन धीमान व वन रक्षक दविंद्र कुमार चलेट गांव में पिंजरा लेकर पहुंचे और स्थानीय लोगों से मिलकर तेंदुए को रेस्क्यू किया।

चलेट गांव के निवासी राजेश कुमार डिप्टी के मुताबिक सुबह चलेट गांव में तेंदुए की मौजूदगी से दहशत का माहौल बन गया। पलभर में लोग दहशत से इकट्ठा हो गए। तेंदुआ भागने की बजाय इधर-उधर घरों का रुख कर रहा था। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जिसके उपरांत अजय कुमार, सुरेश कुमार, बबलू, राशी, संजीव कुमार, हरदीप सिंह, सौरभ कुमार, रिपन, अल्फदीन व अन्य गांववासियों ने टीम के साथ सहयोग करके तेंदुए को रेस्क्यू किया। 

यह भी पढ़ें- स्वां नदी में अवैध खनन पर नियंत्रण के लिए प्रशासन ने कड़ा किया पहरा, 24 घंटे गार्ड रहेगा तैनात

विभागीय टीम के मुताबिक तेंदुआ का शावक करीब एक साल का है जो भटक कर आबादी की ओर आ गया था जिसे रेस्क्यू करके पशु अस्पताल दौलतपुर में इलाज के लिए लाया गया है। वनपरिक्षेत्राधिकारी भरवाईं किशोरी लाल का कहना है कि तेंदुआ का शावक चलेट गांव में रेस्क्यू किया गया है। फिलहाल तेंदुए को चिकित्सकों की देखरेख में रखा जाएगा, जिसके उपरांत उच्चाधिकारियों के जो भी निर्देश होंगे उसके अनुरूप कार्यवाही की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News