मंडी : सहकारी बैंक शाखा जंजैहली में लाखों रुपयों का गबन, पुलिस ने शुरू की छानबीन

punjabkesari.in Thursday, May 04, 2023 - 08:01 PM (IST)

गोहर/जंजैहली (ख्यालीराम): मंडी जिले के तहत हिमाचल राज्य सहकारी बैंक शाखा जंजैहली में लाखों रुपयों के गबन का मामला सामने आया है। यहां पर बचत खातों और किसान क्रैडिट कार्ड की रकम पर हाथ साफ किया गया है। शिकायत मिलते ही जंजैहली पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है और प्रारंभिक पड़ताल में 90 लाख रुपए से अधिक राशि का गबन पाया गया है और सूत्रों के अनुसार यह राशि करोड़ों में जा सकती है। बुधवार सायं जंजैहली थाने में एक शिकायतकर्ता ने अपने खाते से राशि गायब होने पर आरोपियों के खिलाफ  सख्त कार्रवाई करने और गबन हुई राशि को खाते में फिर से डालने की मांग उठाई है। शिकायतकर्ता हंसराज पुत्र भगवान दास निवासी जरोल ने पुलिस में शिकायत की है कि जब वह 2 मई के दिन बैंक गए तो उन्हें खाते से गड़बडिय़ों की आशंका हुई। जब खाते की ट्रांजैक्शन देखी तब मालूम हुआ कि उनके साथ बड़ा गड़बड़झाला हुआ है। पुलिस में दर्ज शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके सेविंग अकाऊंट से 13 लाख रुपए का गबन हुआ है जबकि किसान कैडिट खाते से 769000 रुपए गायब पाए गए हैं। सूत्रों के अनुसार बैंक के अन्य खाताधारक भगत राम के 3.20 लाख, चैत्रु के 7 लाख, कश्मीर सिंह के 10 लाख रुपए तथा लाल सिंह के 5 लाख रुपए गबन होने की सूचना है। 

खाताधारकों में हड़कंप, बैलेंस जांचने बैंक पहुंचे
मामला उजागर होने पर बैंक के हजारों खाता धारकों में हड़कंप मच गया है और बैंक प्रबंधन के पैरों तले जमीन खिसक गई है। गड़बड़ी पाए जाने पर अन्य खाताधारक भी बैंक के पास अपनी जमापूंजी की जांच में जुट गए हैं। हालांकि अभी तक पुलिस के पास एक शिकायत पहुंची है। गौरतलब है कि जंजैहली में सहकारी बैंक की शाखा बहुत पुरानी है और यहां बड़ी संख्या में लोगों के बचत खाते, केसीसी खाते और सैलरी अकाऊंट हैं। 

जांच टीम ने शाखा में डाला डेरा 
गबन का मामला उजागर होते ही अब कई ऐसे खाताधारक सामने आए हैं जिनके खातों से लाखों रुपए गायब हो चुके हैं। हालांकि अभी तक उक्त खाताधारकों की ओर कहीं भी कोई शिकायत दर्ज करवाने की कोई सूचना नहीं है। बैंक की ओर से एक जांच टीम ने शाखा में डेरा डाल दिया है और जांच को तेज कर दिया है। पुलिस संबंधित रिपोर्ट के आधार पर ही मामले में शामिल आरोपियों के खिलाफ मुकद्दमे दर्ज करेगी। 

क्या कहते हैं अधिकारी
क्षेत्रीय प्रबंधक सुंदरनगर पंकज शर्मा ने बताया कि शिकायत पर बैंक की ओर से मामले की जांच टीम का गठन कर दिया है। टीम बैंक जंजैहली शाखा पहुंच गई है और बारीकी से जांच कर रही है। पुख्ता सबूत मिलने पर बैंक सख्त कार्रवाई अमल में लाएगा। वहीं डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर ने बताया कि  शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जैसे ही बैंक की ओर से खाताधारकों की जमापूंजी के गबन से संबंधित रिपोर्ट मिलती है, पुलिस आरोपियों के खिलाफ  सख्ती और गहनता से आगामी कार्रवाई अमल में लाएगी।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News