Mandi: सुंदरनगर में युवाओं ने पकड़ा गौवंश से भरा वाहन, दस्तावेज न मिलने पर पुलिस ने शुरू की जांच

punjabkesari.in Sunday, Jan 04, 2026 - 07:27 PM (IST)

सुंदरनगर (सोनी): सुंदरनगर उपमंडल के भवाणा क्षेत्र में फोरलेन बाईपास के समीप उस वक्त हड़कंप मच गया, जब स्थानीय युवाओं की सतर्कता से गौवंश ले जा रहे एक संदिग्ध टैंपो को रोका गया। पंजाब के होशियारपुर जिले के बताए जा रहे इस वाहन में सवार लोगों से जब युवाओं ने गौवंश के लाने और ले जाने के संबंध में पूछताछ की तो वे कोई भी संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। संदेह गहराने पर युवाओं ने तुरंत इसकी सूचना सलापड़ पुलिस चौकी को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वाहन को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि वाहन सवारों के पास गौवंश के परिवहन से जुड़ा कोई भी वैध दस्तावेज मौजूद नहीं था। मौके पर न तो गौवंश की खरीद के कागजात दिखाए गए और न ही ग्राम वार्ड सदस्य या पंचायत प्रधान की ओर से जारी कोई एफिडेविट या अनुमति पत्र प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा, नियमों के अनुसार अनिवार्य पहचान टैग भी गौवंश के शरीर पर नहीं पाया गया।

पूछताछ के दौरान वाहन चालक व संबंधित व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि यह गौवंश मंडी जिला के बल्ह उपमंडल स्थित कुम्मी और गलमा क्षेत्र से खरीदा गया है। हालांकि, इस दावे के समर्थन में वे कोई भी लिखित प्रमाण पेश नहीं कर सके। बिना वैध दस्तावेजों के हो रही इस ढुलाई ने हिमाचल प्रदेश में अवैध गौवंश तस्करी को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि दस्तावेजों की पुष्टि और जांच पूरी होने के उपरांत नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News