Shimla: बिजली खंभों से ₹5 लाख के एल्युमीनियम कंडक्टर तार चोरी, चोरों की तलाश में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Saturday, Jan 03, 2026 - 07:55 PM (IST)
शिमला (संतोष): सुन्नी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरों ने बिजली के खंभों से लाखों रुपए के एल्युमीनियम कंडक्टर (तार) चोरी कर लिए हैं। चोरों ने निर्माणाधीन सुन्नी बांध के पास बिछाई गई लाइन से लगभग 3000 मीटर तार पर हाथ साफ कर दिया है। चोरी गए सामान की कीमत करीब 5 लाख रुपए आंकी गई है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार नवीन कुमार (निवासी ग्राम सिनवी, कुमारसैन), जो कि मैसर्ज उत्री एचआर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में सहायक निदेशक हैं, ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी विद्युत विभाग के लिए गुम्मा से खैरा तक 22 केवी एचटी लाइन बिछाने का कार्य कर रही है। वर्तमान में कंपनी का कार्य जजेड़ और कढारघाट गांवों के बीच चल रहा है, जहां लगभग 14 श्रमिक कार्यरत हैं।
घटना 1 और 2 जनवरी की मध्यरात्रि की बताई जा रही है। शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे साइट इंचार्ज मनोज कुमार ने देखा कि खंभों से तार गायब हैं। सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच में पाया गया कि अज्ञात शातिर चोरों ने लगभग 30 फुट ऊंचे लोहे के खंभों पर चढ़कर अलग-अलग स्थानों से एल्युमीनियम कंडक्टर तार (30/7/2.59 मिलीमीटर) काट लिए। सुन्नी पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 305(ई) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है और अज्ञात चोरों की तलाश जारी है।

