Sirmaur: हिमाचल महिला बास्केटबॉल की टीम चेन्नई रवाना, मंडी की तमन्ना हाेंगी कप्तान

punjabkesari.in Wednesday, Dec 31, 2025 - 12:56 PM (IST)

नाहन (आशु): 75वीं सीनियर नैशनल पुरुष एवं महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए हिमाचल प्रदेश बास्केटबॉल महिला वर्ग की टीम बुधवार को नाहन से रवाना हुई। यह प्रतियोगिता 4 जनवरी से 11 जनवरी, 2026 तक चेन्नई (तमिलनाडु) में आयोजित होने जा रही है। प्रतियोगिता से पूर्व चयनित खिलाड़ियों का विशेष प्रशिक्षण शिविर 19 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक नाहन में आयोजित किया गया, जिसमें बास्केटबॉल कोच ज्योतिका ठाकुर ने खिलाड़ियों को गहन प्रशिक्षण प्रदान किया।

मंडी जिला से ताल्लुक रखने वाली तमन्ना कुमारी को हिमाचल प्रदेश महिला बास्केटबॉल टीम की कप्तान बनाया गया है। चयनित खिलाड़ियों में डीएवी कॉलेज कांगड़ा की शोभा बनयाल, पूनम ठाकुर, पलक कुमारी, जिला शिमला से मुस्कान कंवर, रितुल चौहान, अनिका ठाकुर, बास्केटबॉल हाेस्टल सरकाघाट से काव्या शर्मा, कशिश राय, करपिता कुमारी, सुहानी शर्मा व शगुन सिंह राणा शामिल हैं।

टीम को नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय सोलंकी ने रवाना किया। विधायक सोलंकी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिमाचल की बेटियां खेलों में प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार व जनप्रतिनिधि खिलाड़ियों को हरसंभव सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और उम्मीद है कि महिला टीम सीनियर नैशनल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करेगी।

इस मौके पर हिमाचल प्रदेश बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा, सुबोध रमौल, समरवीर सिंह कंवर, अभय सिंह कोच, महीपत सोलंकी, संजीव शर्मा, सचिन, रोहित सैनी, महासचिव राकेश चौहान सहित संघ के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। सभी ने टीम को प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News