नालागढ़ में प्याज की आड़ में लाखों की ठगी, पुलिस ने यूपी से दबोचा आरोपी
punjabkesari.in Thursday, Mar 31, 2022 - 11:26 AM (IST)

नालागढ़ (आदित्य) : शहर में पैसे ठगने का मामला सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति से 2 लाख 80 हज़ार रुपए लिए गए हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस थाने में जितेंद्र कुमार निवासी वार्ड नंबर 6 ने मामला दर्ज करवाया था। उन्होंने बताया कि व्यक्ति का फोन आया था अगर सस्ते प्याज चाहिए तो वह उनसे प्याज की गाड़ी ले लें। जितेंद्र कुमार ने बताया कि उस व्यक्ति के खाते में पैसे जमा करवा दिए थे परंतु जब वह माल लेने के लिए वहां पर पहुंचे तो पता लगा की उनको ठगा गया है।
थाना के प्रभारी श्याम लाल कांस्टेबल के हेड भाग सिंह ठाकुर को साथ लेकर एक टीम बनाई और बद्दी साइबर सेल की सहायता से व्यक्ति शोमित कुमार पुत्र उमेश पाल हरदोई को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके ऊपर कारवाई की जा रही है। पुलिस थाने से प्रभारी श्याम लाल ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और ठगी हुए पैसों को सुरक्षित वापिस ले लिया। पहले आरोपी को अदालत में पेश किया फिर आरोपी को तीन दिन की रिमांड पर भेजा गया है।