Kullu: साढ़े 7 करोड़ से पक्की होगी सोयल-तांदला सड़क, ग्रामीणों का सफर बनेगा ''सुहाना''
punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 10:29 AM (IST)
कुल्लू, (धनी राम): जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर काईस से सटी सोयल-तांदला सड़क जल्द पक्की होगी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत केन्द्र से करीब साढ़े 7 करोड़ रुपए की मंजूरी मिल चुकी है। लोक निर्माण विभाग ने इस सड़क को योजना में डालकर मंजूरी के लिए भेजा था और अब स्वीकृति मिलने के बाद औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
विभाग के अनुसार सड़क की सोलिंग, मैटलिंग, टारिंग, निकास नाली, क्रैश बैरियर व चंदला में 10 मीटर पुल का निर्माण होगा। सड़क पक्की होने का ठेकेदार को टैंडर आबंटित होगा और वही 5 वर्ष तक इसकी मुरम्मत कार्य करेगा। उसके बाद सड़क की देखरेख लोक निर्माण विभाग करेगा।
लोक निर्माण विभाग मनाली के अधिशासी अभियंता अनूप शर्मा ने कहा कि सड़क पक्की होने के बाद तांदला और चंदला के ग्रामीणों का सफर सुहाना होगा। मई 2026 में सड़क को पक्का करने का कार्य शुरू किया जाएगा।

