Kullu: करोड़ों के धोखाधड़ी मामले में 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
punjabkesari.in Sunday, Jul 06, 2025 - 06:34 PM (IST)

कुल्लू (शम्भू): मनाली में 10 करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी के प्रकरण में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों को पुलिस ने पूछताछ के लिए थाना आने को कहा है। पुलिस के अनुसार चमनजीत सिंह पलचान भाग पावर प्राइवेट लिमिटेड कमरा नंबर 18 होटल रोहतांग व्यू वशिष्ठ के निर्देशक की शिकायत पर यह केस दर्ज हुआ है।
आरोप लगाया कि पूर्व निदेशक आशीर्वाद अग्रवाल, श्रीधर रामकृष्णन, गुरप्रताप सिंह मान और सीएएन सुब्रमण्यम भाट ने मिलकर कंपनी को ठगने के लिए कंपनी की बैलेंस शीट में ज्यादा राशि लोन के रूप में आई हुई दिखाकर 2024 में 22 जुलाई, 8 अगस्त और 28 अगस्त के पत्रों में कंपनी से लगभग 5.77 करोड़ रुपए और साथ में 24 प्रतिशत ब्याज के साथ लगभग 10.50 करोड़ रुपए की अतिरिक्त मांग की, जबकि यह मांगी गई राशि उन्होंने कभी भी कंपनी के खाते में जमा ही नहीं की है।
आरोप लगाया है कि इसके अतिरिक्त इन्होंने कंपनी से काफी राशि अपने व अपने निजी लोगों के खातों में डालकर ठगी की है। पुलिस ने बीएनएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी केडी शर्मा ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है।