Kullu: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, दो लोग घायल

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 11:16 AM (IST)

कुल्लू, (शम्भू प्रकाश): कुल्लू जिले के सैंज क्षेत्र में स्थित सियारनू मंदिर के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में दो लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया।

हादसे में घायल हुए दोनों व्यक्तियों की पहचान सुचैहण निवासी जय सिंह और सतीश निवासी बागीशाड़ी के रूप में हुई है। दोनों को गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन अस्पताल सूत्रों के अनुसार उनकी स्थिति स्थिर है।

कुल्लू पुलिस के एस.पी. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है और कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News