Kullu: कुरियर के जरिए नशा तस्करी का पर्दाफाश, कसोल की बेकरी से भेजा गया था पार्सल
punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 06:38 PM (IST)
भुंतर (साेनू): कुल्लू जिले की मशहूर पार्वती वैली में नशा तस्करों द्वारा कुरियर सर्विस का इस्तेमाल कर चरस सप्लाई करने के एक नए मामले का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने कुरियर कर्मी की सतर्कता के चलते 151 ग्राम चरस बरामद की है और मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुमारोपा निवासी विशाल जो कुरियर का काम करता है, उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। विशाल ने बताया कि उसने कसोल स्थित एक बेकर्स शॉप से एक पार्सल पिक किया था। पार्सल हाथ में लेने के बाद उसे उसमें रखी वस्तु को लेकर शक हुआ। संदेह होने पर उसने पार्सल को डिलीवर करने की बजाय सीधे पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने जब पार्सल खोला तो उसके अंदर से 151 ग्राम चरस बरामद हुई।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू मदन ने बताया कि पुलिस ने चरस को कब्जे में ले लिया है। इस संबंध में जरी पुलिस चौकी में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह पार्सल किसने बुक किया था और इसे कहां भेजा जा रहा था, साथ ही बेकरी शॉप के संचालक से भी पूछताछ की जा सकती है।

