Kullu: बंजार की तीर्थन घाटी में आग से 4 गौशालाएं राख

punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 10:15 PM (IST)

बंजार (लक्ष्मण): उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी अंतर्गत ग्राम पंचायत पेखड़ी में शुक्रवार शाम आग लगने से 4 गौशालाएं जलकर राख हो गईं। आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास भरपूर प्रयास किया लेकिन पानी की कमी के कारण लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। जानकारी के अनुसार आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है। इस घटना में पशुपालकों को भारी नुक्सान हुआ है। गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

घटना की सूचना प्रशासन और अग्निशमन विभाग को दी गई है। प्रशासन की ओर से नुक्सान का आकलन किया जा रहा है तथा प्रभावित परिवारों को राहत प्रदान करने की मांग ग्रामीणों ने की है। तहसीलदार बंजार नीरज शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत पेखड़ी में आग से 4 गौशालाएं जल गई है। प्रभावितों की हरसंभव मदद की जाएगी। बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News