CM का दौर इस बार भी लोगों को ठग कर समाप्त हो गया: काग्रेंस

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2019 - 03:17 PM (IST)

हमीरपुर(अरविंदर): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के हमीरपुर दौर में की गई घोषणा पर काग्रेंस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया ने कई सवाल उठाते हुए अधिकतर योजनाओं को काग्रेंस कार्यकाल का करार दिया । हमीरपुर में पठानिया ने प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री से अपने दो साल के कार्यकाल में हमीरपुर में घोषित की गई योजनाओं पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की। पत्रकार वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का दौर हर बार की तरह इस बार भी लोगों को ठग कर समाप्त हो गया। उन्होने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने उन्हीे कार्यो का शिलान्यास किया जिनकी घोषणा व बजट पूर्व काग्रेंस सरकार के समय दे दिया गया था। उन्होंने कहा कि गसोता में आईपीएच की स्कीम का नाम बदला कर उसे नई स्कीम बताई जा रही है तो वही लम्बलू सव तहसील की घोषणा भी 27 सिंतबर 2017 को कर दी गई थी । उन्होने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार ने जानबूझ कर दो साल तक हमीरपुर में विकास की योजनाओं में देरी करके उनका श्रेय लेने का काम कर रही है। उन्होंने मांग की कि मुख्यमंत्री हमीरपुर में अपनी घोषणाओं पर श्वेत पत्र जारी करे ताकि सचाई सबके सामने आ सके । इस मौके पर सुमन भारती, मनोज शर्मा, अजय शर्मा, सुनील कुमार भी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News