KCCB ने जोनल अस्पताल को धर्मशाला दी ऑटोमैटिक सैनिटाइजर मशीनें

punjabkesari.in Thursday, May 20, 2021 - 08:10 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): कांगड़ा केंद्रीय सहकारी सीमित बैंक की ओर से चेयरमैन डाॅॅ. राजीव भारद्वाज ने जोनल अस्पताल के लिए 10 ऑटोमैटिक सैनिटाइजर मशीनें तथा 50 लीटर सैनिटाइजर सीएमओ डाॅॅ. गुरदर्शन गुप्ता तथा चिकित्सा अधीक्षक डाॅॅ. राजेश गुलेरी को भेंट की गई हैं। इस अवसर पर केसीसीबी बैंक के चेयरमैन ने कहा कि कांगड़ा केंद्रीय सहकारी सीमित बैंक कोविड महामारी के इस दौर में आम जनमानस को जागरूक करने के लिए भी सार्थक कदम उठा रहा है तथा बैंक के कर्मचारियों के माध्यम से भी लोगों को कोविड से बचाव का संदेश प्रसारित किया जा रहा है ताकि इस महामारी से समाज को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी से बचाव के लिए सरकार को भी बैंक प्रबंधन की ओर से पूरा सहयोग सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर बैंक निदेशक रणजीत राणा, एमडी विनय कुमार, एजीएम नवनीत शर्मा तथा प्रबंधक योगेश गुप्ता भी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News