Kangra: शोभायात्रा के साथ होगा कांगड़ा वैली कार्निवाल का आगाज, जानिए किस दिन परफॉर्म करेंगे बब्बू मान, अंकित तिवारी और कंवर ग्रेवाल
punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 07:36 PM (IST)
धर्मशाला (विवेक): पुलिस मैदान धर्मशाला में 24 दिसम्बर से शुरू होने वाले कांगड़ा वैली कॉर्निवाल का शुभारंभ शोभायात्रा के साथ किया जाएगा। शोभायात्रा का आरंभ उपायुक्त कार्यालय परिसर से हाेगा तथा समापन आयोजन स्थल पर किया जाएगा इसमें पारंपरिक परिधानों के साथ स्थानीय कलाकार शामिल होंगे। कॉर्निवाल में पंजाबी गायक बब्बू मान, बॉलीवुड गायक अंकित तिवारी व सूफी गायक कंवल ग्रेवाल के सुरों की महफिल सजेगी। इसके साथ ही पहाड़ी लोक गायक करनैल राणा, सुनील राणा, नाटी किंग कुलदीप शर्मा व इशांत भारद्वाज व अन्य प्रदेश के कलाकार अपने सुरों से प्रदेश की माटी की खुशबू बिखेरेंगे। जानकारी के अनुसार कार्निवाल के तहत होने वाली 8 संध्याओं में ड्रोन शो, आतिशबाजी शो, केरल का थाई कुडम बैंड सहित मंदिरों की कलाकृतियों पर आधारित कांगड़ा दर्शन भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
28 दिसम्बर को ये हिमाचली कलाकर देंगे प्रस्तुति
सांस्कृतिक संध्याओं के तहत 24 दिसम्बर को पहली सांस्कृतिक संध्या में केरल का बहु शैली संगीत बैंड थाई कुडम, 25 दिसम्बर को बॉलीवुड गायक अंकित तिवारी, 26 दिसम्बर को सूफी गायक कंवर ग्रेवाल, 27 दिसम्बर को कुमार साहिल, 28 दिसम्बर को कुलदीप शर्मा व करनैल राणा सहित हिमाचली कलाकार, 29 दिसम्बर को बब्बू मान, 30 दिसम्बर को रैपर पैराडाक्स व 31 दिसम्बर को इशांत भारद्वाज व नेहा सहित कई कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
पहले दिन डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री होंगे मुख्यातिथि
जिला प्रशासन के अनुसार पहले दिन 24 दिसम्बर को बतौर मुख्यातिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री शामिल होंगे, जबकि 25 दिसम्बर को ग्राम नियोजन तथा आवास मंत्री राजेश धर्माणी, 26 दिसम्बर को कृषि व पशुपालन मंत्री चौधरी चंद्र कुमार, 27 दिसम्बर को हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आरएस बाली व 28 दिसम्बर को प्रदेश सरकार में उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे। इसके साथ ही 29 दिसम्बर को आयुष विभाग मंंत्री यादविंद्र गोमा, 30 दिसम्बर को उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे। जबकि 31 दिसम्बर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया व मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू बतौर मुख्यातिथि शामिल हो सकते हैं।
सोशल मीडिया पर हाेगी लाइव स्ट्रीमिंग
डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने बताया कि कांगड़ा वैली कार्निवाल के सफल आयोजन के लिए कमेटियां गठित कर दी गई हैं। इसमें एडीसी विनय कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी, ताकि जो लोग इस कार्यक्रम देखने नहीं आ पाएंगे वे घर बैठे इसका आनंद ले सकें। प्रशासन का प्रयास है कि इस कांगड़ा घाटी कार्निवल के आयोजन के लिए सबका सहयोग मिले और यह इवैंट स्मरणीय रहे।

