Kangra: 45 वर्षीय व्यक्ति ने फंदा लगाकर दी जान, नौकरी से किया था बर्खास्त

punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 10:23 PM (IST)

गरली (सन्नी): रक्कड़ थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुही के गांव बलेहड़ा पंचायत घर के पास आम के पेड़ के मोटे तने से व्यक्ति ने प्लास्टिक की रस्सी से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने किसी व्यक्ति को पेड़ से लटका पाया। लोगों ने पंचायत प्रधान सुभाष चन्द को सूचना दी और प्रधान ने रक्कड़ पुलिस को सूचना देकर मौके पर पहुंचे एएसआई इल्मदीन ने अपनी टीम के साथ छानबीन की। लोगों से पूछताछ कर शव को नीचे उतारा।

बताया जा रहा है कि मृतक की पहचान मुकेश शर्मा (45) वर्ष पुत्र प्रकाश चन्द गांव बलेहड़ा का स्थानीय निवासी है। मृतक के भाई ने बताया कि मृतक सीआरपीएफ में नौकरी करता था, जिससे किन्हीं कारणों से नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया। पत्नी से तलाक होने पर वह डिप्रैशन में थे। उनका इलाज चंडीगढ़ में चला हुआ था। डिप्रैशन के चलते मुकेश शर्मा ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने शव का देहरा में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। रक्कड़ के थाना प्रभारी ने मामला की पुष्टि की है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News