Kangra: रेत से भरा ट्रक खाई में गिरा, तीसा के व्यक्ति की मौत
punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 10:27 AM (IST)
कांगड़ा, (कालड़ा): चम्बा जिला के तीसा थाना के अंतर्गत मैकरोट चौकी में 2 दिसम्बर को एक रेत से भरा ट्रक खाई में गिर गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इसके बाद घायल चालक मनोज कुमार (25) निवासी सरोल चौराहा को रैफर करके चम्बा अस्पताल ले जाया गया।
मनोज कुमार की टांग, बाजू व शरीर के कई हिस्सों पर गहरी चोटें आई हैं। चम्बा में उसे प्राथमिक उपचार के बाद टांडा रैफर कर दिया गया। मनोज कुमार ने उपचार के दौरान बुधवार को दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक का पोस्टमार्टम करवाया है।