Kangra: नक्की खड्ड के समीप तीखे मोड़ पर सीमैंट से भरा ट्रक पलटा
punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2024 - 06:42 PM (IST)
गरली ( सन्नी): जसवां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र के नक्की खड्ड पुल के पास सीमैंट से भरा ट्रक शनिवार सुबह उतराई व तीखे मोड़ पर पलट गया और सीमैंट खेत में बिखर गया। हादसे में ट्रक चालक को मामूली चोट आई जबकि राहगीर राहुल शर्मा को गम्भीर चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार ट्रक ड्राइवर ने बताया कि ट्रक की ब्रेक फेल हो गई। घायल राहुल शर्मा को टांडा मेडिकल कालेज रैफर किया गया है। इस उतराई के तीखे मोड़ पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। ट्रक हादसे की रक्कड़ पुलिस थाना के एसएचओ किशोर चंद ने पुष्टि की है।