9 दिसम्बर को सिद्धपुर सब-स्टेशन के तहत इन क्षेत्रों में बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 12:20 PM (IST)

धर्मशाला, (ब्यूरो) 33/11 के.वी. सब स्टेशन सिद्धपुर में बिजली लाइनों और विद्युत उपकरणों के जरूरी रखरखाव के चलते 9 दिसम्बर को सुबह 9:30 बजे से शाम कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

इस दौरान सिद्धबाड़ी, योल, योल बाजार, नरवाना, सिद्धपुर, होडल, घुरलु, फतेहपुर, सुक्कड़, बागणी, होटल क्लब महिंद्रा, दाड़नू, चोहला, रक्कड़, दाड़ी, खनियारा, स्लेट गोदाम, बन्नी बनोरडू, मोहली, तपोवन, झिओल, बरवाला, थातरी, खड़ोता, धलूं, तंगरोटी, रमेढ़, सेराथाना, 53 मील, रोनखड़, रजियाना व बलधर आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति पूर्णतः बाधित रहेगी।

इसकी जानकारी विद्युत उपमंडल सिद्धपुर के सहायक अभियंता कर्म चंद भारती ने दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News