Kangra: कल इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2024 - 09:34 AM (IST)
धीरा, (ब्यूरो): 33/11 के. वी. सब-स्टेशन कुरल के उचित रखरखाव के कारण विद्युत उपमंडल डरोह के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों धीरा, नौरा, डईं, कुहाना, गग्गल खोली, भदरोल, काहनफट, औचा, रक्कड़, कुरल, डरोह, बारी, बस्केहड़, पी.टी.सी. डरोह, अटियाला दाई, भोडा, जैद, खडुल, बोदा, कलेहड़, केदारा, मरूहूं, भेडूब्लॉक कार्यालय, सुलह, ननाओं, ककहैं व मट आदि में 13 दिसम्बर को सुबह 9 बजे से कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
यह जानकारी सहायक अभियंता सुभाष कुमार ने दी।