Kangra: पशुओं के लिए चारा काट रहे बुजुर्ग की पेड़ से गिरने से हुई मौत
punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 11:56 AM (IST)
कांगड़ा, (कालड़ा): कोटला पुलिस चौकी के तहत एक व्यक्ति पेड़ पर चढ़कर पशुओं के लिए चारा काट रहा था कि अचानक गिर गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रकाश चंद (69) पुत्र चूडू राम निवासी ल्हाडन साथ लगते इलाके सरहडी में एक पेड़ से चारा काट रहा था कि अचानक गिर गया।
उसके परिजन उपचार के लिए डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कॉलेज टांडा लाए, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि टांडा से सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच अधिकारी ने टांडा में धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर मृतक का पोस्टमार्टम करवाया है।