Kangra: समारोह से लौट रहे युवक हुए हादसे का शिकार, 1 की मौत
punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 10:55 AM (IST)
नगरोटा सूरियां, (नंदपुरी) : ज्वाली-नगरोटा सूरियां सड़क पर घाड़ जरोट के समीप देर रात मोटरसाइकिल दुर्घटना से एक युवक की मृत्यु हो गई तथा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को तुरंत नगरोटा सूरियां अस्पताल लाया गया व प्राथमिक उपचार के बाद उसे टांडा अस्पताल भेज दिया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 2 युवक सचिन कुमार (28) निवासी दुनेरा (पंजाब) व दूसरा युवक नजदीकी पंचायत अमलेला का अमन मेहरा (31) रात को एक समारोह से लौट रहे थे। दोनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार थे और घाड़-जरोट के पास अचानक पशु सामने आने से नियंत्रण खोने से मोटरसाइकिल सड़क के किनारे पैरापिट से टकरा कर स्किड हो गया।
जिस कारण दोनों युवकों को सिर पर गंभीर चोटें लग गई व मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गया। उन्हें तुरंत नगरोटा सूरियां अस्पताल लाया गया। सचिन कुमार की अस्पताल पहुंचने से पहले मृत्यु हो गई जबकि दूसरे घायल युवक अमन मेहरा को गंभीर हालात देख टांडा रैफर कर दिया। उधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और इस पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।