Kangra: दुकान बंद कर घर लौटा व्यक्ति, फिर उठा लिया यह खौफनाक कदम
punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 05:54 PM (IST)
कांगड़ा (कालड़ा): ज्वालामुखी थाना के अंतर्गत एक 65 वर्षीय व्यक्ति द्वारा किसी जहरीले पदार्थ खाने के बाद मौत का समाचार है। थाना प्रभारी विजय शर्मा के अनुसार रात्रि को यह व्यक्ति दुकान बंद करके गया और घर जाकर किसी अज्ञात जहरीला पदार्थ को उसने खा लिया। जिसके बाद उसके परिजन उसे पहले ज्वालामुखी थाना लेकर आए। ज्वालामुखी अस्पताल से उसे डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा भेज दिया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार भारतीय सुरक्षा अधिनियम की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर मृतक का पोस्टमार्टम करवाया है। उन्होंने कहा कि मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला इसलिए पुलिस मामले की छानबीन कर रही है कि आखिर उसने जहरीला पदार्थ क्यों खाया?