Himachal: प्रदेश के 5 हजार से ज्यादा स्कूलों ने शुरू की स्मार्ट ड्रैस
punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 10:10 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): प्रदेश के 5 हजार से ज्यादा सरकारी स्कूलों में छात्रों को स्मार्ट ड्रैस लागू की गई है, शिक्षा विभाग ने सरकार को इस संबंध में रिपोर्ट सौंपी है। जिसमें बताया गया है कि अभी 5 हजार से ज्यादा सरकारी स्कूलों में नया ड्रैस कोड लागू किया गया है। 500 से ज्यादा ऐसे सरकारी स्कूल हैं, जहां पर छात्रों के लिए पैंट-कमीज, व छात्राओं के लिए स्कर्ट शुरू की गई है।
इस दौरान 80 फीसदी स्कूलों ने छात्राओं को कुर्ता-सलवार ही रखा है। केवल वर्दी का रंग बदला गया है। पिछले वर्ष सरकार ने निजी स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में अपनी मर्जी से स्मार्ट वर्दी लागू करने की छूट दी थी। इसके साथ ही सरकार की ओर से वर्दी को लेकर दी जाने वाली राशि को भी पात्र छात्र-छात्राओं के बैंक खाते में डाली गई थी। इस दौरान स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों की सलाह से यह स्मार्ट ड्रैस लागू की थी।