Sirmaur News: 2 उद्योगों पर कार्रवाई, एक को 42 लाख जुर्माना, दूसरे का बिजली कनैक्शन काटा
punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2024 - 08:37 PM (IST)
कालाअम्ब (प्रताप): औद्योगिक क्षेत्र कालाअम्ब के 2 उद्योगों पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। उद्योग के ट्रीटमैंट प्लांट के सैंपल फेल होने के बाद विभाग ने जहां एक उद्योग का बिजली कनैक्शन काट दिया है, तो वहीं दूसरे उद्योग पर 42 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। बताया जा रहा है कि ये दोनों उद्योगों का एक ही मालिक है। जानकारी मिली है कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एक दवा फैक्टरी के ट्रीटमैंट प्लांट से कुछ सैंपल उठाए थे। जांच में पता चला कि इसके तीन सैंपल फेल हो गए। इसके बाद बोर्ड ने नोटिस भी जारी किया था, लेकिन उद्योग प्रबंधन ने नोटिस का जवाब नहीं दिया। इसके चलते प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बिजली बोर्ड को कनैक्शन काटने की संस्तुति दी।
इस पर बिजली बोर्ड कालाअम्ब ने साई टैक दवा उद्योग का कनैक्शन काट दिया है, जबकि सुकेती रोड पर स्थित सिंबोसिस दवा फैक्टरी के ट्रीटमैंट प्लांट से उठाए गए सैंपल फेल हुए हैं। साथ ही एक्सपायरी दवाइयां भी मारकंडा नदी में मिलीं। इसके बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को नोटिस का जवाब न मिलने पर फैक्टरी पर कार्रवाई करते हुए 42 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। उधर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एक्सियन अतुल परमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि लंबे समय से उद्योग की शिकायतें मिल रही थी। इसके आधार पर सैंपल भरे गए। सैंपल फेल होने पर नोटिस जारी किए गए, जिसका जवाब नहीं मिला। इसकी जानकारी मुख्यालय को भेजी गई। हैड ऑफिस के निर्देश पर बोर्ड ने ये कार्रवाई अमल में लाई है।