Sirmaur: नशा तस्कराें पर पुलिस का शिकंजा, नशीले कैप्सूल और स्मैक के साथ 3 गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Jan 14, 2026 - 04:04 PM (IST)

पांवटा साहिब (कपिल): जिला सिरमौर में पुलिस ने नशा माफिया के खिलाफ अपना अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में पुलिस ने 2 अलग-अलग कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल और स्मैक बरामद करने में सफलता हासिल की है। इन मामलों में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति सहित कुल तीन आरोपियों को धर दबोचा है।

पहले मामले में पुलिस थाना पुरुवाला की टीम ने सफलता हासिल की है। गश्त के दौरान पुलिस ने भुंगरनी सिंचाई नहर के समीप संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक व्यक्ति को रोका। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 210 नशीले कैप्सूल बरामद हुए। आरोपी की पहचान सन्नी सिंह पुत्र उमेश कुमार निवासी गांव नूरपुर, जिला बिजनौर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को नोटिस पर पाबंद किया है।

वहीं, दूसरे मामले में पांवटा साहिब पुलिस ने शहर के बीचोंबीच डीएवी स्कूल से सटे मैदान में कार्रवाई की। यहां पुलिस ने आम के पेड़ के नीचे मौजूद 2 युवकों को 2.47 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान हर्ष पुत्र भुवन चंद निवासी देवीनगर (पांवटा साहिब) और रोहन चौहान पुत्र मित्र सिंह निवासी कमरऊ (शिलाई) के तौर पर हुई है। पुलिस को देखते ही आरोपी हर्ष ने डर के मारे नशीला पदार्थ फैंक दिया था, जिसे पुलिस ने मौके से बरामद कर लिया।

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि दोनों मामलों में संबंधित थानों (पुरुवाला और पांवटा साहिब) में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिए गए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि वे यह नशा कहां से लाए थे और कहां सप्लाई करने वाले थे। पुलिस की आगामी जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News