Kangra: विभाग ने टैम्पो से बरामद किए 8 खैर के मौछे व 2 कटर
punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 06:53 PM (IST)
ज्वालामुखी (नितेश): वन विभाग देहरा और ज्वालामुखी रेंज में इन दिनों अवैध खैर कटान पर लगातार शिकंजा कसते हुए एक के बाद एक बड़ी कार्रवाइयां कर रहा है। शनिवार रात को जहां कोके रोड पर गश्त के दौरान विभाग ने 8 खैर के हरे मौछे टैम्पो से बरामद कर 4 युवकों को काबू किया। बीती रात वन खंड अधिकारी पविंदर कुमार, वन रक्षक दीपक कुमार और वन मित्र आदर्श धनोटिया गुम्मर जंगलों में नियमित गश्त कर रहे थे। इसी दौरान कोके रोड पर संदेह के आधार पर एक टैम्पो को रोका गया।
तलाशी में सफेद पॉलीथीन से ढके 8 हरे खैर के मौछे और 2 कटर मिले। वाहन चालक अशोक कुमार व उसके साथ दिलबाग, अंशुल और अक्षय जसवाल (सभी निवासी सलीहार) ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे ये मौछे चकबन-कालीधर जंगल (गुम्मर बीट) से अवैध रूप से काटकर ला रहे थे। वन विभाग ने तुरंत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आर.ओ. ईशानी ने स्पष्ट किया कि वन अपराधों में लिप्त लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। वन मंडल अधिकारी देहरा सन्नी वर्मा के निर्देशानुसार क्षेत्र में 24 घंटे गश्त व नाके लगाए गए हैं।
4 माह पहले सपड़ी भाटी से सैंकड़ों खैर के मौछे हुए थे बरामद
लगभग 4 माह पहले ज्वालामुखी के सपड़ी भाटी में वन विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई कर सैंकड़ों खैर के मौछे बरामद किए थे। जब्त माल की कीमत करीब 10 से 15 लाख रुपए आंकी गई थी। इस कार्रवाई को आरओ ज्वालाजी ईशानी के नेतृत्व में गार्ड रिक्की शर्मा, दीपक कुमार और विनोद कुमार ने अंजाम दिया था।
जड़ से उखाड़े गए पेड़ों ने बढ़ाई विभाग की चिंता
बीते 4 माह पहले हुए कटान के निरीक्षण के दौरान विभाग ने पाया कि कई पेड़ जड़ सहित उखाड़े गए थे, जो नियमों के विपरीत है। खैर कटान में जड़ से उखाड़ना अपराध की गंभीर श्रेणी में आता है, जिससे विभाग ने मामले को और संज्ञान में लिया।
अवैध कटान पर अब जीरो टॉलरैंस
डीएफओ देहरा सन्नी वर्मा ने कहा कि लगातार सामने आ रहे मामलों के बाद विभाग ने जंगलों में निगरानी बढ़ा दी है। ड्रोन के माध्यम से रैकी करने, रात गश्त तेज करने और नाकों की संख्या बढ़ाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। अवैध खैर कटान में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

