ज्वालामुखी पुलिस ने टिहरी मार्ग पर आल्टो कार चालक से बरामद किया चिट्टा
punjabkesari.in Monday, Mar 07, 2022 - 09:14 PM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा): ज्वालामुखी पुलिस ने नाके के दौरान अम्ब-घट्टा-टिहरी मार्ग पर एक आल्टो कार चालक से चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने कार चालक के विरुद्ध मामला थाना में दर्ज कर लिया है। पकड़े गए चालक की पहचान बादशाह पुत्र प्रकाश चंद निवासी ज्वालामुखी के रूप में की गई है। मामले की पुष्टि डीएसपी चन्द्रपाल सिंह ने की है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम एएसआई गुरबख्श के नेतृत्व में नाका लगाकर चैकिंग कर रही थी कि तभी एक आल्टो कार को जांच के लिए रोका गया। जब पुलिस ने शक के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी की डिक्की से 6.06 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। एएसआई विपिन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम नाके पर थी और इस मार्ग पर अक्सर नशेडिय़ों के घूमने व वाहन चालकों के नियमों को तोडऩे की शिकायतें आ रही थी, इसलिए पुलिस ने नाका लगाया था और गाड़ी चालक को चिट्टे सहित पकड़ा। पुलिस ने मामला थाना में दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।