गढ़ जमूला आईटीआई में 15 जून को लगेगा रोजगार मेला
punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2023 - 05:45 PM (IST)

भवारना (अतुल): राजकीय मॉडल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गढ़ जमूला में 15 जून को रोजगार मेला आयोजित होगा। बद्दी की प्रसिद्ध आईटीसी कंपनी साक्षात्कार के आधार पर युवक-युवतियों का चयन करेगी। यह जानकारी संस्थान के प्रधानाचार्य विनोद धीमान ने दी। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के लिए 18 से 25 वर्ष की आयु के बेरोजगार युवक-युवतियां पात्र होंगे। ये मेला सुलह क्षेत्र के युवाओं के लिए रोगगार का सुनहरा मौका है। प्रधानाचार्य ने बताया कि साक्षात्कार में टर्नर, फिटर, मशीनिस्ट, कम्प्यूटर ऑप्रेटर, प्रोग्रामिंग आसिस्टैंट, एलक्ट्रीसिन इलैक्ट्रॉनिक के पासआऊट युवक- युवतियां शामिल हो सकते हैं। साक्षात्कार सुबह 9 बजे से शुरू होंगे। चयनित युवाओं को 12500 रुपए प्रतिमाह वेतन, बस सुविधा व आधे दाम पर खाना भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी इच्छुक उमीदवार अपनी शैक्षणिक योग्यता व तकनीकी योग्यता के मूल प्रमाणपत्रों के साथ गढ़ जमूला आईटीआई में 15 जून को पहुंच जाएं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here