हमीरपुर : 2376 बच्चों ने दी जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा

punjabkesari.in Saturday, Apr 29, 2023 - 09:23 PM (IST)

नादौन/हमीरपुर (जैन/अनिल): नवोदय विद्यालय समिति द्वारा जिले के 9 परीक्षा केंद्रों में छठी कक्षा में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस परीक्षा के बाद बच्चों का चयन आवासीय नवोदय विद्यालयों में किया जाएगा। जवाहर नवोदय विद्यालय डुंगरी में भी 80 बच्चों का चयन छठी कक्षा में किया जाना है जिसके लिए वर्ष 2023-24 के शनिवार को 11.30 से 1.30 बजे तक प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई। प्रवेश परीक्षा के लिए हमीरपुर जिले के 2773 बच्चों ने ऑनलाइन आवेदन किए थे। इनमें से सभी परीक्षा केंद्रों में 2376 बच्चे ही परीक्षा देने पहुंचे जबकि 397 छात्र प्रवेश परीक्षा में अनुपस्थित रहे। राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नादौन में प्रधानाचार्य मंजू रानी की देखरेख में परीक्षा संपन्न हुई। विद्यालय के अंग्रेजी भाषा के प्रवक्ता अजय कुमार ने बताया कि इस प्रवेश परीक्षा में 312 में से 281 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी तथा 31 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। प्रवेश परीक्षा के लिए विद्यालय के प्रवक्ता कुलदीप कुमार ने बतौर अधीक्षक कार्य किया। इसके अतिरिक्त जवाहर नवोदय विद्यालय से विशेष रूप से आए हुए वीके सैनी ने संपूर्ण परीक्षा का निरीक्षण किया। 

बता दें कि नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर, राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नादौन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोरंज, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरेड़ी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुजानपुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गलोढ़, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिझड़ी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बणी व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणीदेवी में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इन परीक्षा केंद्रों में अधिकारियों ने चैकिंग भी की। 

किस परीक्षा केंद्र में कितने अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित
जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश में सुजानपुर में कुल 341 में से 277 अभ्यर्थी उपस्थित रहे जबकि 69 अनुपस्थित रहे, टौणीदेवी में कुल 292 में से 242 अभ्यर्थी उपस्थित व 50 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्र गलोड़ में कुल 281 में से 223 अभ्यर्थी उपस्थित रहे जबकि 50 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। हमीरपुर में कुल 384 में से 321 अभ्यर्थी उपस्थित जबकि 63 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। बिझड़ी में 288 में से 267 अभ्यर्थी उपस्थित जबकि 21 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे, बणी परीक्षा केंद्र में 264 में 231 अभ्यर्थी उपस्थित जबकि 33 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे, शिक्षा खंड भोरंज में 336 में से 300 अभ्यर्थी उपस्थित जबकि 36 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे, भरेड़ी परीक्षा केंद्र में कुल 275 में से 234 उपस्थित 41 अनुपस्थित रहे। 

परीक्षा के बाद परिजनों को ढूंढते रहे बच्चे
बाल स्कूल हमीरपुर में बनाए गए परीक्षा केंद्र में परीक्षा समाप्त होने के बाद 2 बच्चे अपने परिजनों को ढूंढते रहे, जब उन्हें परिजन नहीं मिले तो उन्होंने रोना शुरू कर दिया। हालांकि बाद में बच्चों के परिजन मिल गए लेकिन कुछ देर तक माता-पिता न मिलने से बच्चे परेशान हो गए थे। इस बारे में जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रभारी निशि गोयल ने बताया कि जिले के सभी परीक्षा केंद्रों में सफलतापूर्वक परीक्षा आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि किसी भी परीक्षा केंद्र में कोई समस्या नहीं आई और परीक्षा केंद्रों की चैकिंग भी की गई। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News