सामान्य वर्ग के लिए 10% आरक्षण लागू करेगी जयराम सरकार, गरीब परिवारों के लिए होगा वरदान साबित

punjabkesari.in Tuesday, Jan 15, 2019 - 09:31 AM (IST)

शिमला (राक्टा): राज्य की जयराम सरकार प्रदेश में सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े युवाओं को नौकरी और शैक्षणिक संस्थानों में 10 प्रतिशत आरक्षण को अक्षरश: लागू करेगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने हाल ही में संसद में आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य वर्ग के परिवारों को नौकरी व शैक्षणिक संस्थानों में 10 प्रतिशत आरक्षण देने से संबंधित विधेयक पारित किया है जो अपने आप में ऐतिहासिक है। 

उन्होंने कहा कि यह निर्णय सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों के लिए वरदान साबित होगा क्योंकि इससे उन्हें नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से केंद्र और राज्य सरकार के सबका साथ-सबका विकास के मंत्र को बल मिला है। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत सरकार प्रत्येक जाति और समुदाय के गरीब और पात्र व्यक्ति को अवसर सुनिश्चित कर रही है जिससे कि वह अपना जीवन सम्मानपूर्वक जी सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News