जे.बी.टी. प्रशिक्षुओं ने छोड़ी कक्षाएं, पांचवें दिन भी बहिष्कार

punjabkesari.in Thursday, Dec 02, 2021 - 04:50 PM (IST)

चम्बा (काकू): जे.बी.टी. पदों पर बी.एड. की पात्रता के निर्णय के विरोध में जे.बी.टी. प्रशिक्षुओं ने कक्षाएं लगाना छोड़ दिया है। पिछले पांच दिनों से जे.बी.टी. प्रशिक्षु लगातार कक्षाओं का बहिष्कार कर रहे हैं। वीरवार को भी इस फैसले के विरोध में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सरू चम्बा में जे.बी.टी. प्रशिक्षुओं ने कक्षाओं का बहिष्कार किया। प्रशिक्षु अशोक ठाकुर, आशीष, अनीश, अविनाश कुमार, सुनील, नीलम, संदीप, दीक्षा, भूपेंद्र, यूसफ व अदिति ने कहा कि वह पिछले पांच दिनों से कक्षाओं में नहीं गए। हालांकि अब सरकार ने उन्हे न्याय दिलवाने का आश्वासन दिया है, लेकिन जब तक उनके हित में कोई फैसला नहीं आता है वे कक्षाओं का बहिष्कार करते रहेंगे। उनका कहना है कि जब बी.एड. वाले जे.बी.टी. में आ जाएंगे तो उनका भविष्य लगभग अंधकार हो जाएगा।

जे.बी.टी. का कोर्स जमा दो के बाद होता है और बी.एड. ग्रेजुएशन के बाद 2 वर्ष का कोर्स है जिससे उनकी शिक्षा में काफी अंतर है। इसके अलावा जे.बी.टी. में पांचवीं कक्षा तक के अध्यापन का प्रशिक्षण दिया जाता है और बी.एड. वालों को माध्यम कक्षाओं का प्रशिक्षण दिया जाता है। इसलिए इनके कोर्स में काफी अंतर है। पंजाब, हरियाणा व राजस्थान आदि राज्यों में इसी तरह के निर्णय को लेकर फैसला जे.बी.टी. वालों के पक्ष में मिला है। ऐसे में हिमाचल में इस निर्णय पर गौर किया जाए, ताकि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Recommended News

Related News