Shimla: कामकाज छोड़ सड़कों पर उतरे सैहब कर्मचारी, शहर में ठप्प हुई डोर-टू-डोर गारबेज कलैक्शन योजना
punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 04:23 PM (IST)

शिमला (वंदना): राजधानी शिमला में डोर-टू-डोर गारबेज कलैक्शन योजना पूरी तरह से ठप्प हो गई है। सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के कारण घरों से कूड़ा शनिवार को नहीं उठ पाया है, ऐसे में शहर में सफाई व्यवस्था आगामी दिनों में चरमरा सकती है। निगम के सैहब कर्मचारी कामकाज छोड़ सड़काें पर उतरकर निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी व धरना प्रदर्शन कर रहे है। सैहब कर्मियों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शनिवार सुबह कर्मचारी जिलाधीश कार्यालय के बाहर इकट्ठे हुए और इसके बाद सीटू के बैनर तले कर्मियों ने निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। सैहब कर्मचारियों ने निगम प्रशासन पर तानाशाही पूर्व रवैया अपनाने का आरोप लगाया है।
निगम प्रशासन को दी ये चेतावनी
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा, बालक राम, विवेक कश्यप, यूनियन अध्यक्ष जसवंत सिंह व महासचिव ओमप्रकाश गर्ग ने कहा कि यदि सैहब सोसायटी, आऊटसोर्स व सफाई कर्मियों की मांगों का हल तुरन्त न हुआ तो सभी सैहब कर्मी 10 प्रतिशत वार्षिक वेतन बढ़ौतरी बहाली, अपने नियमितीकरण, क्यूआर कोड रद्द करने, आऊटसोर्स प्रथा बंद करने, नियमित कर्मियों के बराबर वेतन देने सहित अन्य मांगों के लिए हड़ताल करेंगे व शिमला शहर में कार्य पूरी तरह ठप्प कर देंगे, जिसकी जिम्मेदारी निगम प्रशासन की होगी। प्रदर्शन में यूनियन के सलाहकार पाला राम, उपाध्यक्ष अमित भाटिया, नरेश ठाकुर , सचिव शिव राम, दलविंद्र सुनील, योगेश, भरत, पवन, नरेंद्र, रूपा, पूनम, शारदा, देवी सिंह, सूरत राम, नरेंद्र, राकेश, राहुल, बूटा राम, विक्रम, दिगम्बर, मनोज, अजित, चंदू लाल, दिनेश, धर्म चंद,नीरज, ललित, मदन, इंद्र, प्रेम, राजीव, खूब राम व अरविंद सहित अन्य सैहब कर्मी शामिल रहे।
गारबेज वाहन चालक भी मंगलवार से करेंगे हड़ताल
सैहब सोसायटी के तहत नगर निगम में करीब 750 से ज्यादा कर्मचारी है, जो शहर में सफाई व्यवस्था का जिम्मा संभाल रहे हैं। इसमें गारबेज कलैक्टर, सफाई कर्मचारी, वाहन चालक, सुपरवाइजर व अन्य डाटा ऑप्रेटर भी हैं। कर्मचारी लगातार अपनी मांगों को लेकर प्रशासन के साथ वार्ता कर रहे थे, लेकिन इस बार वेतन में बढ़ौतरी न करने से कर्मचारी भड़क गए हैं। वहीं मंगलवार से गारबेज वाहन चालक भी सैहब के साथ हड़ताल में शामिल होंगे। शनिवार को यह काम पर थे, ऐसे में यदि प्रशासन ने जल्द ही इस हड़ताल का समाधान नहीं निकाला तो मंगलवार से आंदोलन उग्र हो सकता है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here