यहां बड़ी अनहोनी के इंतजार में IPH विभाग, पढ़ें खबर

punjabkesari.in Thursday, Jan 25, 2018 - 02:04 AM (IST)

चम्बा: चम्बा में आई.पी.एच. विभाग किसी बड़ी अनहोनी के इंतजार में बैठा है। साच खड्ड के पानी को स्टोर करने के लिए बनाए गए वाटर टैंक कई सालों से खुले पड़े हुए हैं। लापरवाही की इंतहा देखिए यहां कई पुराने वाटर टैंक हैं वे भी यूं ही खुले रखे गए हैं जो अब बेकार हो गए हैं। रास्ते के साथ सटे इन वाटर टैंकों में कुछ भी गिर सकता है या फिर कोई भी शरारती तत्व यहां पानी में कुछ भी मिला सकता है लेकिन किसी को क्या परवाह किसी की जान पर बन आए या इस पानी को पीकर कोई बीमार पड़ जाए। यहां लापरवाही का आलम देखते ही बनता है। साच खड्ड का पानी साच, रुमाली, अच्छला, नगोड़ी, परेल, सल्तानपुर व ओबड़ी जैसे रिहायशी इलाकों में सप्लाई होता है। 
PunjabKesari
हजारों की संख्या में लोग पीते हैं पानी
आबादी के लिहाज से यहां हजारों की संख्या में लोग साच खड्ड का पानी पीते हैं मगर आई.पी.एच. विभाग के ये वाटर स्टोरेज टैंक देखकर कोई भी शख्स इस पानी को पीने से पहले जरूर सोचेगा। वाटर टैंक सुरक्षा मानकों पर पूरी तरह से खरे नहीं उतर रहे, बावजूद इसके यहां से पानी की लगातार सप्लाई हो रही है। फिलहाल इकलौते वाटर टैंक की हालत भी कुछ अच्छी नहीं दिख रही। इस पर कोई ढक्कन तो नहीं लगा पाए अब लीपापोती करने के लिए फैंसिंग करने का काम चला हुआ है जो कब पूरा होगा इसका किसी को पता नहीं।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News