Sirmaur: नशे पर पुलिस का शिकंजा, 3 मामलों में नशीले कैप्सूल और शराब बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 12:46 PM (IST)

नाहन (आशु): सिरमौर पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में नशीले कैप्सूलों समेत अवैध तरीके से रखी गई शराब को बरामद किया है। पहला मामला उपमंडल पांवटा साहिब के तहत पुलिस थाना पुरुवाला का है। यहां पुलिस टीम यातायात चैकिंग और गश्त के दौरान तैनात थी। इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गोज्जर क्षेत्र में चमन लाल निवासी गांव डांडा पागर, डाकघर राजपुर तहसील पांवटा साहिब के कब्जे से प्रतिबंधित 96 नशीले कैप्सूल बरामद किए। पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।  

दूसरा मामला पुलिस थाना राजगढ़ का है। यहां पुलिस टीम सनौरा, गिरिपुल आदि के लिए गश्त पर रवाना थी। टीम जब यशवंत नगर में टायर पंक्चर की दुकान के समीप पहुंची तो ठेके की तरफ से सनौरा की तरफ एक व्यक्ति अपने कंधे पर एक पेटी उठा हुए आ रहा था, जिसे शक के आधार पर रोका गया। पुलिस के अनुसार पूछने पर व्यक्ति ने अपना नाम अरुण कुमार निवासी गांव तीर गनोह, डाकघर हाब्बन तहसील राजगढ़ बताया। पुलिस ने तलाशी लेने पर पेटी से 12 बोतलें देसी शराब बरामद की। आरोपी संबंधित शराब को लेकर कोई भी लाइसैंस या परमिट पुलिस के सामने पेश नहीं कर सका। इस पर पुलिस थाना राजगढ़ में आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। 

तीसरे मामले में पुलिस थाना नाहन की एक टीम गश्त पर मौजूद थी। इस बीच गुप्त सूचना मिली कि शंभूवाला में चौहान फास्ट फूड ढाबे वाला शराब खरीदने व बेचने का धंधा करता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने ढाबा में दबिश दी। इस दौरान भरत सिंह के ढाबे से पुलिस ने बोरी में रखी 24 बोतलें देसी शराब  बरामद की। आरोपी भरत पुत्र गोपी चंद कून गांव का निवासी है। बिना परमिट/लाइसैंस के शराब रखने के आरोप में आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस तीनों मामलों में आगामी जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News