Shimla: एचआरटीसी बस में सवार अंतर्राज्यीय तस्कर चिट्टे सहित दबोचा, कार सवार युवक से पकड़ी चरस
punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 06:55 PM (IST)

शिमला (संतोष): जिला पुलिस की ड्रग पैडलरों व नशाखोरों के खिलाफ चल रही मिशन क्लीन-भरोसा मुहिम के तहत पुलिस ने 2 अलग-अलग जगहों पर नशा तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। एक मामले में पुलिस ने 11.5 ग्राम चिट्टा बरामद किया है, जबकि दूसरे मामले में 92 ग्राम चरस पकड़ी गई है। दोनों मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ठियोग थाना क्षेत्र के तहत शनिवार रात करीब 9.50 बजे पुलिस की एक टीम गश्त पर थी। इस दौरान उसे गोपनीय सूचना मिली कि हमीरपुर से रिकांगपिओ जा रही एचआरटीसी की बस में एक व्यक्ति नशीला पदार्थ लेकर जा रहा है। पुलिस ने तुरंत ठियोग बाईपास पर नाकाबंदी कर बस की तलाशी ली। जांच के दौरान आरोपी बूटा सिंह (31) पुत्र बलदेव सिंह निवासी लुधियाना, पंजाब के पास से 11.5 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
उधर, रोहड़ू थाना के तहत शनिवार रात करीब 9 बजे पुलिस की एक टीम ने गश्त के दौरान नालू (मैंहदली) के पास एक कार संदिग्ध हालत में खड़ा पाया, जिसमें सुरेंद्र सिंह (38) निवासी गांव अढाल, तहसील रोहड़ू, जिला शिमला सवार था। टीम ने जब तलाशी ली ताे उसके कब्जे से 92 ग्राम चरस बरामद हुई।
एसएसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा कि दोनों मामलों को लेकर संबंधित थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि नशे की रोकथाम को लेकर अभियान लगातार जारी रहेगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इन दोनों मामलों में पूछताछ के जरिये यह भी पता लगाया जाएगा कि आरोपी नशा कहां से ला रहे थे और कहां सप्लाई करने वाले थे, इसके लिए इनके लिंक खंगालने आरंभ कर दिए हैं।