Crime News: पुलिस ने 2 मामलाें में पकड़ा 44.11 ग्राम चिट्टा, पंजाब के ड्रग पैडलर सहित 3 लाेग गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 12:16 PM (IST)

शिमला (संतोष): शिमला पुलिस के मिशन क्लीन-भरोसा मुहिम के तहत पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में चिट्टे की खेप पकड़ते हुए एक अंतर्राज्यीय ड्रग पैडलर सहित तीन लोगों को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है। 

जानकारी के अनुसार शिमला-कालका हाईवे पर शोघी कस्बे में स्पैशल सैल की एक टीम गश्त के दौरान सोलन की ओर से शिमला आ रही एचआरटीसी बस में सवार एक यात्री के पास से तलाशी लेने पर 30 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान बलजीत सिंह (28) पुत्र जगतार सिंह निवासी गांव कादरवाला डाकघर कादरवाला, तहसील धरमकोट, जिला मोगा (पंजाब) के रूप में हुई है।  

उधर, दूसरे मामले में पुलिस की एक टीम ने बालूगंज क्रॉसिंग के पास सीपीएम चैक पोस्ट पर नाके के दौरान वहां से एक बाइक को जांच के लिए रोका गया। वाहन में सवार साहिल लालटा निवासी ठियोग व विकसित निवासी सरकाघाट जिला मंडी से तलाशी के दौरान 14.11 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।

बालूगंज पुलिस थाना ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसएसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा कि नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को कतई ही बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News