Kangra: दर्दनाक सड़क हादसे में 26 वर्षीय युवक की मौत

punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 09:47 PM (IST)

ट्रैक्टर ट्रॉली-मोटरसाइकिल की हुई टक्कर, चालक वाहन सहित फरार
इंदौरा (अजीज)
: जिला कांगड़ा के पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत एक दर्दनाक सड़क हादसे में 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान विक्रांत कटोच पुत्र स्व. अजय कटोच निवासी गांव व तहसील इंदौरा, जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक अपने मोटरसाइकिल पर पठानकोट से इंदौरा मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड 42 पर बैरियर चौक से अपने घर मेन इंदौरा की तरफ अपनी रॉयल इनफील्ड मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहा था कि एचडीएफसी बैंक के पास सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर हो गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत इंदौरा के एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दुर्घटना होते ही ट्रैक्टर ट्रॉली चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। मामले के संदर्भ में जानकारी देते हुए पुलिस थाना इंदौरा प्रभारी इंस्पैक्टर आशीष पठानिया ने बताया कि पुलिस ने संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और फरार चालक की तलाश जारी है। एसडीपीओ इंदौरा संजीव कुमार यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक विक्रांत अपनी माता का इकलौता बेटा और अपनी छोटी बहन का इकलौता भाई था तथा उसके पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। ऐसे में उसकी आकस्मिक मृत्यु से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News