Kangra: 2 लाख से अधिक की हैरोइन सहित 3 अंतर्राज्यीय नशा तस्कर गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Jan 05, 2026 - 09:01 PM (IST)
इंदौरा (अजीज): सोमवार शाम को हिमाचल पुलिस के सीआईए स्टाफ को नशा तस्करी के विरुद्ध एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें भारी मात्रा में नशीले पदार्थ हैरोइन/चिट्टा सहित 3 अंतर्राज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को यह सफलता पुलिस जिला नूरपुर के अंतर्गत पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई के दौरान बैरियर चौक इंदौरा में मिली। मामले के संदर्भ में जानकारी देते हुए एसपी नूरपुर कुलभूषण वर्मा ने बताया कि उक्त टीम को नियमित गश्त/निगरानी के दौरान एक पुख्ता गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बैरियर चौक, इंदौरा के पास एक सफेद रंग की वरना कार (जेके 02 सी.एफ. 1088) में हैरोइन/चिट्टा ले जाया जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते सीआईए नूरपुर की पुलिस पार्टी द्वारा स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में उक्त वाहन को रेन शैल्टर, इंदौरा के पास रोका गया।
इस दौरान वाहन की तलाशी के दौरान चालक सीट के नीचे छिपाकर रखे गए प्लास्टिक के कंटेनर में हैरोइन बरामद की गई, जिसकी मात्रा 34.37 ग्राम आंकी गई। पुलिस ने पकड़ी गई हैरोइन को जब्त कर नशा तस्करी हेतु प्रयोग में लाई जा रही उक्त कार को कब्जे में लेकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान 40 वर्षीय कार चालक जितेन्द्र सिंह, निवासी बटाला (पंजाब), 30 वर्षीय मनदीप सिंह उर्फ मंटू, निवासी जम्मू व 20 वर्षीय युवती रज्जी बाला उर्फ रज्जु, निवासी इंदौरा, जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। पुलिस थाना इंदौरा में एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। अग्रिम अन्वेषण जारी है। पकड़ी गई हैरोइन की कीमत नशे के बाजार में 2 लाख से अधिक बताई जा रही है।

