कालाअम्ब के उद्योग में आयकर विभाग की दबिश, कारोबारी जगत में हड़कंप
punjabkesari.in Tuesday, May 30, 2023 - 11:57 PM (IST)

कालाअम्ब (नाहन) (आशु): औद्योगिक क्षेत्र कालाअम्ब में मंगलवार को आयकर विभाग की एक टीम ने दबिश दी। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की दिल्ली से पहुंची इस टीम ने त्रिलोकपुर मार्ग पर स्थित एक उद्योग में अचानक यह दबिश दी। सुबह के समय उद्योग में पहुंचकर अमल में लाई गई संबंधित विभाग की यह कार्रवाई मंगलवार शाम तक जारी रही। सूत्रों के अनुसार स्थानीय पुलिस को भी मंगलवार सुबह ही सुरक्षा के मद्देनजर आयकर विभाग ने सूचना दी। बताया जा रहा है कि जिस उद्योग में यह दबिश दी गई, उसमें मौजूदा समय में लैड का उत्पादन किया जाता है। जानकारी के अनुसार दबिश के दौरान उद्योग परिसर में किसी को भी दाखिल और बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी गई। मोबाइल तक अपने कब्जे में ले लिए गए।
हालांकि आयकर विभाग की टीम यहां किस इनपुट के आधार पर पहुंची, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई, लेकिन बताया जा रहा है कि उद्योग के कारोबारी के परिसर में पहले भी जीएसटी को लेकर रेड की जा चुकी है। बताया यह भी जा रहा है कि गोपनीय तरीके से पहुंची टीम ने दबिश को लेकर विभाग के स्थानीय कार्यालय को भी सूचित नहीं किया क्योंकि संबंधित उद्योग का परिसर बड़े रकबे में फैला हुआ है। इस कारण मुख्य प्रवेश द्वार से दूर-दूर तक नहीं देखा जा सकता। आयकर विभाग की कालाअंब में दबिश की खबर उद्योग व कारोबारी जगत में आग की तरह फैल गई। टीम की अचानक दबिश से दिन भर औद्योगिक क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

भाजपा का 2024 के चुनावों को लेकर रोहतक में होगा मंथन

जयशंकर का सुझाव- भारत और अमेरिका को मिलकर काम करने की ‘ बहुत सख्त जरूरत'

Anant Chaturdashi: आज अनंत चतुर्दशी पर इस विधि से करें पूजा, हर मनोकामना हो जाएगी पूरी

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा; आज 4 जिलों के मेयर-पार्षदों से मिलेंगे भूपेंद्र चौधरी, देंगे जीत का मंत्र