Himachal: साइबर ठगों का नया तरीका, WhatsApp पर आ रहा है ये मैसेज तो करें नजरअंदाज
punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 12:23 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_12_22_440912802message.jpg)
हिमाचल डेस्क। इन दिनों साइबर ठगी के मामलों में निरंतर वृद्धि हो रही है, और यह देशभर के लिए एक गंभीर चुनौती बन चुका है। ठगों के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं, जो पुलिस और साइबर सुरक्षा एजेंसियों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। अब ये ठग विशेष रूप से व्हाट्सएप यूजर्स को निशाना बना रहे हैं। व्हाट्सएप के माध्यम से लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं, और हाल ही में साइबर ठगी के इस नए रूप ने शिमला के साइबर सेल की चिंता बढ़ा दी है। साइबर अपराधी अब लोगों को लॉटरी जीतने का झांसा देकर ठगी कर रहे हैं, जिससे लोग बड़ी संख्या में अपनी मेहनत की कमाई गंवा रहे हैं।
पिछले कुछ समय से व्हाट्सएप पर कुछ संदिग्ध मैसेजेस का आना बढ़ गया है। इन संदेशों में दावा किया जाता है कि ‘आपके पंजीकृत नंबर को लॉटरी के लक्की ड्रा प्रतियोगिता में चुना गया है और आपको 25 लाख रुपये का नकद इनाम मिलेगा.’ दरअसल, ये साइबर फ्रॉड करने वाले गैंग अनजान नंबरों से लोगों को मैसेज भेज रहे हैं। इस तरह के मैसेज को देखकर लोग उत्साहित हो जाते हैं और कभी-कभी बिना सोचे-समझे दिए गए नंबर पर संपर्क कर लेते हैं, जहां उनका ठगी का शिकार हो जाता है।
जिन नंबरों से मैसेज आ रहे हैं, उनमें से ज्यादातर +92 से आ रहे हैं, जो कि पाकिस्तान का आईएसडी कोड है. 25 लाख और उस लॉटरी का दावा करने के लिए उन्हें किसी ऐसे व्यक्ति से संपर्क करना होगा, जिसका नंबर उसी व्हाट्सऐप मैसेज में दिया गया हो। इसके बाद ठग पीड़ितों को विश्वास दिलाने के लिए कहते हैं कि लॉटरी का दावा करने के लिए उन्हें एक छोटा सा शुल्क, जैसे जीएसटी या प्रसंस्करण शुल्क, पहले चुकाना होगा। कई बार तो यह अपराधी लोगों से बैंक डिटेल्स, ओटीपी, और अन्य व्यक्तिगत जानकारी भी मांग लेते हैं, जिससे वे पूरी तरह से धोखा दे सकते हैं।
साइबर सेल की एडवाइजरी
शिमला साइबर सेल ने ऐसे मामलों के बढ़ने के बाद एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें लोगों को इन धोखेबाजों से सतर्क रहने की सलाह दी गई है। एडवाइजरी में यह स्पष्ट किया गया है कि किसी भी अनजान नंबर से लॉटरी या पुरस्कार का संदेश मिलने पर उसे पूरी तरह से नजरअंदाज करें। साइबर अपराधियों के किसी भी लुभावने प्रस्ताव से दूर रहें, क्योंकि ऐसी बातें सामान्यत: धोखाधड़ी होती हैं।
साइबर अपराधी अब ठगी करने के लिए न केवल संदेश भेजते हैं, बल्कि वे अक्सर व्हाट्सएप के माध्यम से लिंक भेजकर भी लोगों को अपनी जाल में फंसाते हैं। लिंक पर क्लिक करने से आपकी निजी जानकारी, जैसे कि पासवर्ड, बैंक अकाउंट नंबर, और अन्य संवेदनशील जानकारी चोरी की जा सकती है। इसलिये, किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक करना पूरी तरह से खतरनाक हो सकता है।
डीआईजी साइबर क्राइम मोहित चावला का कहना है कि यूजर्स को ठगी से बचने की जानकारियां होनी चाहिए. जिसपर यदि लोग अमल करें तो वह इंटरनेट ठगी के जाल से बच सकते हैं। कोई भी संदेश यह सूचित करता है कि आपने लॉटरी या पुरस्कार जीता है, पूरी तरह से धोखाधड़ी है ।