सीएम सुक्खू ने पीएम मोदी काे लिखा पत्र, सोमवार व मंगलवार को भारी बारिश का अलर्ट, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Sunday, Jul 06, 2025 - 10:42 PM (IST)

हिमाचल डैस्क: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्र सरकार से किन्नौर जिला स्थित शिपकी-ला मार्ग से कैलाश मानसरोवर यात्रा प्रारंभ करने की संभावनाएं तलाशने का आग्रह किया है। 3 जिलों कांगड़ा, मंडी व सिरमौर में रैड अलर्ट जारी होने के बावजूद राजधानी शिमला सहित कई जगहों पर धूप खिली, जबकि ऊना में सबसे अधिक वर्षा हुई है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Himachal: सीएम सुक्खू ने पीएम मोदी काे लिखा पत्र, शिपकी-ला से कैलाश मानसरोवर यात्रा शुरू करने की तलाशी जाएं संभावनाएं
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्र सरकार से किन्नौर जिला स्थित शिपकी-ला मार्ग से कैलाश मानसरोवर यात्रा प्रारंभ करने की संभावनाएं तलाशने का आग्रह किया है।
weather update: सोमवार व मंगलवार को भारी बारिश का अलर्ट, चम्बा व मंडी में बादल फटने से तबाही
3 जिलों कांगड़ा, मंडी व सिरमौर में रैड अलर्ट जारी होने के बावजूद राजधानी शिमला सहित कई जगहों पर धूप खिली, जबकि ऊना में सबसे अधिक वर्षा हुई है।
2 साल बाद मिली 25 साल की कैद, 13 वर्षीय भतीजी से दरिंदगी करने वाले चाचा को कोर्ट की कड़ी सजा
हिमाचल प्रदेश के ऊना में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाले एक रेप केस में अदालत ने कड़ा फैसला सुनाया है। यहां 13 साल की भतीजी से बलात्कार के आरोप में एक व्यक्ति को 25 साल कैद की सजा सुनाई गई है।
Shimla: सराज के जंजैहली में फंसे 63 पर्यटकों की सुरक्षित वापसी
जिला मंडी के सराज क्षेत्र में फंसे पर्यटकों की सुरक्षित वापसी हो गई है। प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण जंजैहली घाटी में पहुंचे पर्यटक आपदा के चलते निजी होटलों में कैद होकर रह गए थे।
Una: अनुराग ठाकुर ने जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल से की भेंट
पूर्व केंद्रीय मंत्री, हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद व संसद की कोयला, खान और इस्पात मामलों की संसदीय समिति के अध्यक्ष अनुराग सिंह ठाकुर ने समिति के अन्य सांसदों के साथ श्रीनगर प्रवास के दौरान जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से राजभवन में भेंट की।
Sirmaur: शंभूवाला में ढाबे में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का नुक्सान
विकास खंड नाहन के अंतर्गत कालाअम्ब-पांवटा साहिब हाइवे पर रविवार को शंभूवाला के समीप एक ढाबे में आग लगने से लाखों का नुक्सान हो गया।
Kangra: रात को भाई के साथ सोया सुबह बाथरूम में मिला मृत
गग्गल थाना के अंतर्गत एक युवक की गिरने से मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक सैनी (26) अपने घर में भाई के साथ रात को सोया हुआ था कि लगभग 1:30 बजे जब उसके भाई की नींद खुली तो उसने देखा कि अभिषेक बिस्तर पर नहीं है।
Una: बुलेट नहीं चुरा पाया ताे उड़ा ली स्पलैंडर बाइक, जानें फिर कैसे पकड़ में आया शातिर चाेर
चिंतपूर्णी के एक निजी पार्किंग में खड़ी बाइक का लॉक तोडक़र चोरी करने की कोशिश की गई। हालांकि, बाइक मालिक की सतर्कता के कारण शातिर चोर कुछ ही दूरी पर पकड़ा गया।
Mandi Disaster: कंगना रनौत ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, पीड़ितों को हरसंभव मदद का दिया आश्वासन
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा के बाद क्षेत्र में तबाही का मंजर छाया हुआ है। इस कठिन समय में मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत भी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने मंडी पहुंच गईं हैं।
मनाली में भयानक हादसा: खाई में गिरी कार, 4 की दर्दनाक मौत, एक गंभीर घायल
मनाली के रानीनाला में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है, जहाँ एक कार खाई में गिर गई। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।