वीरवार को 5 जिलों में बाढ़ का अलर्ट, पिछले 42 घंटों में 11 लोगों की मौत, TGT भर्ती की बढ़ाई आवेदन तिथि, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 10:31 PM (IST)

हिमाचल डैस्क: राज्य में पूरी तरह से सक्रिय हो चुके मानसून को लेकर गुरुवार व शुक्रवार को 2 दिन यैलो अलर्ट रहेगा, लेकिन साथ ही गुरुवार को 5 जिलों चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी व शिमला में बाढ़ आने का अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने टीजीटी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अब बढ़ाकर 17 जुलाई कर दी है।

 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां


Weather Update: वीरवार को इन 5 जिलों में बाढ़ का अलर्ट, पिछले 42 घंटों में 11 लोगों की मौत
राज्य में पूरी तरह से सक्रिय हो चुके मानसून को लेकर गुरुवार व शुक्रवार को 2 दिन यैलो अलर्ट रहेगा, लेकिन साथ ही गुरुवार को 5 जिलों चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी व शिमला में बाढ़ आने का अलर्ट जारी किया गया है।

Himachal: TGT भर्ती काे लेकर बड़ा अपडेट, राज्य चयन आयोग ने बढ़ाई आवेदन की अंतिम तिथि
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने टीजीटी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अब बढ़ाकर 17 जुलाई कर दी है।

Himachal: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने किया भारत के पहले तन्त्रकुल का शुभारंभ
उपमंडल देहरा के रक्कड़ स्थित स्वस्थानी माता मंदिर में भारत के पहले “तन्त्रकुल” का विधिवत शुभारंभ हुआ। इस अवसर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल बतौर मुख्यातिथि पहुंचे।

Himachal: मुख्यमंत्री होना आसान नहीं, इसलिए हर दिल में जगह बना रहे हैं सुक्खू
मुख्यमंत्री होना आसान नहीं है और इस काम को सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बखूबी साबित करके भी दिखाया है। इसी कारण वह आज हर दिल में अपनी जगह बना रहे हैं।

Himachal: प्रदेश के 70 हजार लोगों को दिया जाएगा सिविल डिफैंस का प्रशिक्षण
हिमाचल प्रदेश के करीब 70 हजार लोगों को सिविल डिफैंस का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह राज्य की कुल आबादी का एक फीसदी है। केंद्र सरकार ने समूचे हिमाचल को सिविल डिफैंस टाऊन घोषित किया है।

Shimla: 15 जुलाई से शुरू होगी किन्नर कैलाश यात्रा, यात्रियों की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध
सुप्रसिद्ध किन्नर कैलाश यात्रा 15 जुलाई से शुरू की जाएगी, जो 30 अगस्त तक चलेगी। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए तांगलिंग में बेस कैंप स्थापित किया जाएगा, जबकि दूसरा कैंप किन्नर कैलाश यात्रा मार्ग पर मेलिंगखटा में स्थापित किया जाएगा।

Himachal: खराब मौसम के चलते स्कूल बंद होने पर शिक्षक ले सकते हैं ऑनलाइन कक्षाएं
खराब मौसम के चलते विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल बंद किए जाने की स्थिति में शिक्षकों व कर्मचारियों को स्कूल आना होगा। ऐसी परिस्थितियों में शिक्षकों व कर्मचारियों को स्कूल आने से छूट नहीं दी जाएगी।

Mandi: एसपीयू मंडी ने घोषित किया शास्त्री, प्राक-शास्त्री और बीएससी (बायोटैक) अंतिम वर्ष का रिजल्ट
सरदार पटेल यूनिवर्सिटी (एसपीयू) मंडी ने बुधवार को शास्त्री, प्राक-शास्त्री और बीएससी (बायोटैक) पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है।

Kangra: 90वें जन्मदिन पर बोले दलाईलामा, पुनर्जन्म लेकर जारी रखेंगे परंपरा
तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा ने बुधवार को स्पष्ट किया कि उनका पुनर्जन्म होगा और यह प्राचीन बौद्ध संस्था उनकी मृत्यु के बाद भी जारी रहेगी।

Mandi: जोगिंद्रनगर के सपूत रमेश चंद ने बढ़ाया हिमाचल का मान, लैफ्टिनैंट कर्नल के पद पर हुए पदोन्नत
हिमाचल प्रदेश के अधिकारी देशभर में अपनी काबिलियत के लिए पहचाने जाते हैं और इस कड़ी में अब जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भड़याडा के छोटे से गांव खलेही के निवासी रमेश चंद का नाम भी जुड़ गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News