हाईड्रो इंजीनियरिंग काॅलेज बिलासपुर में 60 लाख से बनेगा डिजिटल पुस्तकालय
punjabkesari.in Thursday, Aug 31, 2023 - 10:39 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): प्रदेश तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव अभिषेक जैन की अध्यक्षता में वीरवार को सचिवालय में राजकीय हाईड्रो इंजीनियरिंग काॅलेज बिलासपुर के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक हुई। अभिषेक जैन ने हाईड्रो इंजीनियरिंग काॅलेज बिलासपुर को भारत का सर्वश्रेष्ठ हाईड्रो इंजीनियरिंग काॅलेज बनाने की दृष्टि से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने हाईड्रो और पावर क्षेत्र में अनुसंधान केंद्र की स्थापना पर बल दिया, जोकि एनटीपीसी और एनएचपीसी संगठनों के सहयोग से गठित किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने संस्थान में खेलकूद गतिविधियां बढ़ाने तथा ग्रीन कैंपस और बोटैनिकल गार्डन स्थापित करने की दिशा में भी कार्य करने को कहा।
50 लाख रुपए में खरीदे जाएंगे अत्याधुनिक कम्प्यूटर
बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने संस्थान में एक संग्रहालय की स्थापना पर बल दिया, जिसमें हाईड्रो व पावर संबंधित परियोजनाओं के मॉडल प्रदॢशत होंगे और विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त होगा। बैठक में संस्थान में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया, जिसकी अनुमानित राशि लगभग 60 लाख रुपए है। इसके अतिरिक्त संस्थान के लिए 50 लाख रुपए से अत्याधुनिक कम्प्यूटर खरीदने का भी निर्णय लिया गया। महाविद्यालय के निदेशक एवं प्रधानाचार्य प्रो. हिमांशु मोगा ने संस्थान में भवन निर्माण व अन्य गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया। बैठक में निदेशक तकनीकी शिक्षा विवेक चंदेल सहित एनटीपीसी, एनएचपीसी व हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
पीएचडी कोर्स शुरू करने के भी दिए निर्देश
बोर्ड ने हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय को हाईड्रो इंजीनियरिंग महाविद्यालय में पीएचडी कोर्स शुरू करने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा संस्थान में एक कार्यशाला स्थापित करने का भी निर्णय लिया गया, जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक की जानकारी प्राप्त होगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here